कंपोजिट ग्रांट में भ्रष्टाचार, बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्नाव के कम्पोजिट ग्रांट में लूट मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा, सप्लाई करने वाली एजेंसी मेसर्स मां वैष्णो व 1 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जिले में कंपोजिट ग्रांट व स्कूल किट खरीदारी में जमकर खेल किया गया था। शासन ने जांच में अनियमितता पाई गई थी।देर रात उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
मामला बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा है। जनपद के 3137 बेसिक विद्यालय के अपग्रेडेशन के लिए 10 करोड़ की धनराशि जारी की गई थी।
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप-
इसके अंतर्गत विद्यालय के रखरखाव व शिक्षा सामग्री की खरीददारी होनी थी। लेकिन 9 करोड़ की धनराशि में जौनपुर की मां वैष्णवी एजेंसी के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर लूट की गई।
राज्य परियोजना निदेशक बेसिक शिक्षा समग्र शिक्षा विजय किरण आनंद ने एफआईआर के आदेश दिए। प्रभारी बीएसए/ डीआईओएस राकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
9 करोड़ की कंपोजिट ग्रांट के तहत स्कूलों में स्टेशनरी, स्वच्छता मिशन के तहत डस्टबिन व स्कूलों का मेंटिनेंस शामिल था। शासन की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: स्कूलों में जूडो-कराटे एवं ताइक्वांडो सीखेगीं बेटियां
यह भी पढ़ें: कश्मीर में तीन महीने में 50,000 भर्तियां हो सकती हैं तो बाकी राज्यों में क्यों नहीं