वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं की हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला पुरस्कार
5 जून, 2022 यानि रविवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रगतिशील वृंदावन जन कल्याण समिति सेक्टर-6 के द्वारा हरित वाटिका-1 में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों व महिलाओं के कई प्रतियोगिताएं हुईं. इस अवसर पर कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों से लोग सपरिवार उत्साह के साथ शामिल हुए. प्रतियोगिता में विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर सेवा निवृत्त न्यायधीश केश मूर्ति तिवारी, समाजसेवी संतोष सिंह सेंगर, मुकेश सिंह, समिति अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष अरूण सिंह, महासचिव अखिलेश सिंह, विद्यावती वार्ड के पार्षद कमलेश सिंह, भारतीय शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव राजेंद्र बघेल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.
बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु स्पीच प्रतियोगिता हुई, जिससे जनमानस के बीच यह जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया कि पर्यावरण संरक्षित है तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है.