बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आयोजन में 72 देशों के एथलीट अपना जोश दिखा रहे हैं. खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए दर्शकों से स्टेडियम भी खचाखच भरा हुआ है. इसी बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइकिलिंग में एक भयानक हादसा हो गया. जहां ट्रैक छोड़कर साइकिलिस्ट दर्शक एरिया में घुस गए.
इसके बाद काफी देर हंगामा मचा रहा और घायल खिलाड़ियों को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
Awful crash involving Matt Walls and spectators. #velodrome #crash #cycling #CommonwealthGames pic.twitter.com/Lbk2KtuMKV
— Sky Sports 🇻 (@Sky5Sports) July 31, 2022
दरअसल, इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइकिलिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए. इस हादसे ने दर्शकों को झकझोर दिया. घटना में 24 वर्षीय वॉल्स गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा, आइल ऑफ मैन के साइकिल चालक मैथ्यू बोस्टॉक भी इस घटना में शामिल थे. वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों को ही हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत पड़ी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा
‘ली वैली वेलोपार्क में ट्रैक और पैरा ट्रैक साइक्लिंग के सुबह के सत्र में एक दुर्घटना के बाद मैदान पर ही मेडिकल टीम द्वारा तीन साइकिल चालकों और दो दर्शकों का इलाज किया गया है. बाद में तीन साइकिल चालकों को अस्पताल ले जाया गया. दोनों दर्शकों को अस्पताल में इलाज की आवश्यकता नहीं थी. हम इस घटना में शामिल साइकिल चालकों और दर्शकों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहते हैं और त्वरित मदद के लिए चिकित्सा टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं.’
ब्रिटेन में साइक्लिंग की शासी निकाय ने ट्वीट करके कहा ‘मैट होश में हैं और बात कर रहें हैं. उन्हें अस्पताल में चिकित्सकीय टीम पूरी नजर रखी हुई है. मैट वॉल्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.’
उधर, इंग्लैंड टीम ने दावा किया कि ओलंपिक चैंपियन को उनके माथे पर खरोंच और चोट के निशान हैं जिसके चलते उन्हें टांके लगे, लेकिन कोई बड़ी चोट नहीं है.