निकाय चुनाव में होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
निर्वाचन आयोग चुनावों को ज्यादा हाइटेक बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में यूपी नगर निकाय चुनावों में आयोग पहली बार ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम यानी वेब कास्टिंग सिस्टम को लागू करने जा रहा है। पहले चरण में 24 जिलों के 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी। करीब 90 प्रतिशत मतदान केंद्र अभी इस सिस्टम से अछूते ही रहेंगे।
ALSO READ : लॉन्च हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
हालांकि एक प्रतापगढ़ जिले में आयोग ने 20 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की मंजूरी जरूर दी है। आयोग का मानना है धीरे-धीरे वेब कास्टिंग सुविधा वाले मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी फिलहाल हर जिले में 10 प्रतिशत को ही मंजूरी दी गई है।
पोलिंग समाप्त होने के बाद खोला जाएगा
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के लिए 20 नवंबर यानी सोमवार शाम 5 बजे से ही 24 जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इन्हें बुधवार यानी 22 नवंबर को पोलिंग समाप्त होने के बाद खोला जाएगा। 22 नवंबर को प्रदेश के 24 जिलों में 22 नवंबर की सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
also read : बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत: संजय निरुपम
इस चरण में कुल 230 नगर निकाय पर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं। करीब 1 करोड़ 9 लाख 26 हजार 972 मतदाता इसमें शामिल होंगे। इसमें करीब 50,43,850 मतदाता महिला हैं। पहले चरण में कुल 4095 वार्ड हैं। मतदान के लिए आयोग की तरफ से 3731 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां 11,683 बूथ पर मतदान होना है।
सभासदी के लिए 10,642 उम्मीदवार खड़े हैं
बुधवार को होने वाले मतदान में कुल 26,314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें करीब 10317 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। पहले चरण में विभिन्न नगर निगमों में महापौर के लिए जहां 56 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं पार्षद प्रत्याशी 3856 हैं। इसी तरह पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 901 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि परिषद में सभासदी के लिए 10,642 उम्मीदवार खड़े हैं। इसी तरह से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कुल 1678 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं सभासद पद के लिए 9181 कैंडीडेट भाग्य आजमा रहे हैं।
(साभार – न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)