महाराष्ट्र में स्टैंडप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर घमासान मचा हुआ है. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है जिसको लेकर अब बवाल मचा हुआ है. कुणाल कामरा के बयान पर शिवसेना और BJP जहां हमलावर हैं वहीं विपक्ष इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है.
इतना ही नहीं इमरजेंसी के दौर में भी इंडिया गाँधी पर व्यंग किया गया था जिसमें नागार्जुन ने कविता के माध्यम से कहा था कि….
क्या हुआ आपको?
सत्ता की मस्ती में
भूल गई बाप को ?
इंदु जी, इंदु जी
क्या हुआ आपको?
बेटे को तार दिया
बोर दिया बाप को?
क्या हुआ आपको?
बोलचाल की भाषा में ताना, बोली, हास्य के तौर पर छुटली लेने को व्यंग कहते है. लोग जानते है कि व्यंग हमेशा से हमारे सिस्टम का हिंसा रहा है चाहे वह इंदिरा गाँधी का दौरा हो या फिर मनमोहन सिंह का…
लेकिन इससे पहले अमेरिकी मशहूर पॉडकास्ट lex फ्रीडमन के साथ हुए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि- आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है.
उसी बयान के बाद से कुणाल कामरा पर दबाव बनाया जा है Fir की जा रही है उसके बाद कुणाल कामरा ने हाथ में लेकर एक तस्वीर शेयर के है जहाँ पर को संविधान की किताब लिए हुए है और कह रहे है आज के समय की यही ऊर्जा है…..
लेकिन इसी बयान के बाद शिवसेना के सैनिकों ने होटल में तोड़फोड़ की कामरा के खिलाफ जमकर हमला बोलने लगे. वहीँ, विपक्ष की बात करें तो कई लोग इनके समर्थन में आए. बता दें कि, कुणाल कामरा ने 1997 की सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के लोकप्रिय गाने “भोली सी सूरत” की पैरोडी के जरिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें “गद्दार” कहा.
इस बयान पर मचे बवाल के बाद एकनाथ शिंदे का बयान सामने आ गया है जिसमें उन्होंने कहा कि-“हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है”
मुंबई पुलिस के द्वारा जारी किये गए समन के बाद कामरा ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा, वह मेरी राय है, और मैं इसके लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा. मैं अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता हूं, और मैं इसके लिए लड़ूंगा. जो लोग मुझे धमकी दे रहे हैं और मेरे खिलाफ हिंसा की वकालत कर रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि मैं एक नागरिक हूं और मेरे अधिकार हैं. मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगा और मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा.
इतना है नहीं इसके बाद कुणाल को शिवसेना समर्थकों के द्वारा धमकी दी जा रही है . सोशल मीडिया में वायरल क्लिप में सुना जा सकता है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन को वीडियो के लिए परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.