कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जान को खतरा, सख्त की गयी सुरक्षा…
बिग बॉस 18 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है,जिसमें बताया जा रहा है कि, मुनव्वर की जान को खतरा है. बीते शनिवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को यह जानकारी प्राप्त हुई थी, इसके बाद से मुनव्वर की सुरक्षा घेरे को और भी सख्त कर दिया गया है. वही इसको लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा है कि, दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुनव्वर को इस दौरान निशाना बनाया जा सकता है.
मुनव्वर को मिली थी जान से मारने की धमकी
दिल्ली के सूर्या होटल में यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ रूके मुनव्वर फारूकी धमकी दी गयी थी, जानकारी के अनुसार, इस दौरान शूटरों ने सूर्या होटल में रेकी की थी. वहीं शनिवार को एल्विश और फारूकी दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेलने पहुंचे थे, जिसके बाद मुनव्वर की जान को खतरे का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आईजीआई स्टेडियम पहुंची थी, ये उस समय हुआ जब वे ग्रेटर कैलाश-1 में हुई गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ कर रहे थे, जिसमें जिम मालिक नादिर शाह की हत्या हुई थी. संदिग्धों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उन्हें हाल ही में द सूर्या होटल की रेकी करने का आदेश दिया गया था.
हरकत में आई पुलिस
इस संकेत के बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस ने दो टीमें तैयार की थी, जिसमें से एक होटल पहुंची और दूसरी आईजीआई स्टेडियम पहुंची थी. वही स्टेडियम में घुसते ही अफरा – तफरी का माहौल हो गया और मैच के कई वीडीयो और फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें अधिकारियों को व्यवस्था बहाल करने के लिए स्टेडियम को खाली कराते हुए साफ देखा जा सकता था. इसके साथ ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते स्टेडियम में एंट्री भी रोक दी गयी थी, जिसमें वायरल हो रही दूसरी क्लिप में फैंस को बाहर आते हुए देखा जा सकता था.
Also Read: अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल…
होटल की हो रही जांच
वही मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा है कि, , “हमें केवल स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था, जहां हरियाणवी हंटर्स और मुंबई डिसरप्टर्स नामक दो टीमों के बीच मैच होना था.” साथ ही, डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के नेतृत्व में होटल का बारीकी से निरीक्षण किया और मेहमानों की पहचान करने के अलावा एंट्री और एग्जिट गेट पर जांच की. होटल कर्मचारी के अनुसार, फारुकी पहली मंजिल पर ठहरे हुए थे, जिसकी भी पुलिस ने जांच की. ”