कोल इंडिया ने गेट स्कोर 2023 के आधार पर 560 ई-टू ग्रेड के अफसरों (मेनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है। गेट परीक्षा पास उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। माइनिंग में 351, सिविल में 172 एवं जियोलॉजी में 37 वैकेंसी है। कुल 560 वैकेंसी में सामान्य के लिए 173, ईडब्ल्यूएस के लिए 44, एससी के लिए 67, एसटी के लिए 34 तथा ओबीसी के लिए 120 पद आरक्षित हैं। 122 बैकलॉग वैकेंसी है।
आयु –
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आयु की गणना 31 अगस्त 2023 से होगी। ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
सैलरी –
50,000 – 1,60,000 रुपये । बेसिक पे – 50,000/-
also read : आरबीआई ने 450 पदों पर निकाली असिस्टेंट की भर्ती…
चयन –
मेरिट गेट स्कोर के आधार पर बनेगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सीधे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी – 1180 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – कोई फीस नहीं
आवेदन सहित वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी की ओर से दिए गए पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन करना है।