5000 घूस लेता रंगेहाथ पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी
पीएचसी के कराये गये कार्य के बकाये के भुगतान के एवज में पांच हजार रूपये घूस लेनेवाले सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कार्यालय के कर्मचारी को बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उसे सीएमओ कार्यालय के बाहर सड़क से पकड़ा. शिकायतकर्ता राहुल लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव का निवासी है. उसने पीएचसी के विकास कार्य कराये थे और उसके भुगतान के लिए सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. लेकिन इस गिरफ्तारी ने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे वसूली के खेल को उजागर कर दिया.
Also Read : आभूषण व्यवसायी के 50 लाख लेकर फरार इनामी गिरफ्तार
पीएचसी पिंडरा में कराये गये विकास कार्य के रूपयों के भुगतान के लिए मांग रहा था घूस
जानकारी के अनुसार पिंडरा पीएचसी में कराये गये कार्यों के भुगतान के लिए सीएमओ कार्यालय को बिल भेजा गया था. लेकिन बिल का भुगतान करने में कार्यालय का कर्मचारी राजेश कुमार श्रीवास्तव आनाकानी कर रहा था. कई बार भुगतान के लिए कहने के बाद उसने 5000 रूपये सुविधा शुल्क की मांग की. लेकिन कर्मचारी की वसूली की आदत से परेशान राहुल ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत कर दी. इसके बाद टीम ने उसकी गिरफ्तारी की योजना बनाई. केमिकल लगे रूपये राहुल को दिये गये. इसके बाद राहुल ने राजेश से बात की. तय हुआ कि सीएमओ आफिस के बाहर सड़क पर वह रूपये लेगा. निर्धारित योजना के तहत एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंचकर अपना जाल फैला चुकी थी. तय समय के अनुसार राहुल रूपये लेकर सीएमओ कार्यालय के बाहर पहुंचा. जैसे ही राहुल ने राजेश को रूपये थमाएं टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा. नियम के मुताबित गवाहों की मौजूदगी में टीम ने राजेश के हाथ धुलवाये. नोटों में पहले से लगे केमिकल के कारण उसके हाथ लाल हो गये. टीम ने पकड़कर उससे पूछताछ की. इसके बाद उसे लंका थाने के हवाले करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई.