सीएम योगी के तीन मंत्री देंगे इस्तीफा, ये है वजह
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को होनी है, जिसमें योगी सरकार के तीन मंत्री कल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल योगी सरकार में तीन कैबिनेट मंत्री इस बार आम चुनावों में भाजपा प्रत्याशी बनाये गये थे। जीत के बाद तीनों अब सांसद हो चुके हैं, ऐसे में तीनों विधायक के पद से कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।
योगी कैबिनेट बैठक कल:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कल यानी 28 मई को कैबिनेट बैठक प्रस्तावित है। लोकभवन में यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। इस बैठक में सीएम योगी की अध्यक्षता में तीन मंत्रियों के योगदान की सराहना की जायेगी।
बता दें कि तीनों मंत्री कल अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। इनमें मंत्री सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव
ये हैं वजह:
भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी है, लेकिन अब इलाहबाद से चुनाव जीतने के बाद सांसद बन गयी है।
वहीं आगरा टूंडला से विधायक रहे मंत्री एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने आगरा से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने अपनी जीत दर्ज करवा कर संसद तक का रास्ता तय कर लिया।
इसके अलावा कानपुर गोविंद नगर से विधायक रहे मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आम चुनावों में कानपुर से जीत दर्ज करवाई और सांसद बन गये। भाजपा के विधायक अक्षयवर लाल गोंडा भी सांसद बने।