बदलने वाला है सीएम योगी का पता
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जल्द ही पता बदलने वाला है। जी हां, चौंकिए नहीं सीएम योगी न तो अपना घर बदलने वाले हैं और न ही जिला। दरअसल, सीएम योगी का दरबार नवरात्र के बाद से लोकभवन में लगेगा।
सीएम योगी का कार्यालय लोकभवन में शिफ्ट हो रहा है। नवरात्र के बाद से सीएम योगी लोकभवन से ही सारा कार्य करेंगे। इसके लिए प्रशासन व अधिकारियों के तैयारियां शुरू कर दी है।
Also Read : मृतक की महिला मित्र ने कॉस्टेबल पर लगाया ये आरोप
आपको बता दें कि इस समय सीएम योगी का ऑफिस एनेक्सी के पंचम तल में है। लोकभवन में भी सीएम का ऑफिस पंचम चल में ही होगा। जबकि चौथी मंजिल पर सीएम सचिवालय होगा। लोकभवन की पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का ऑफिस होगा। लोकभवन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या के ऑफिस का आवंटन नही किया गया है। मुख्यमंत्री का ऑफिस शिफ्ट होने के बाद ही डिप्टी सीएम को भी ऑफिस का आवंटन किया जाएगा।
इन मंत्रियों का भी बदला पता
प्रथम तल
मुख्य सचिव , अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव नियुक्ति विभाग , मुख्य सचिव के स्टाफ़ अफ़िसर , विशेष सचिव नियुक्ति एवं कर्मिक मुख्य सचिव का सभाकक्ष , मुख्य सचिव के सूचना एवं जनसूचना अधिकारी तथा सिक्यरिटी कंट्रोल रूम
द्वितीय तल
सचिव मुख्यमंत्री , विशेष सचिव नियुक्ति विभाग एवं स्टाफ़ कक्ष, मुख्य सचिव कार्यालय कम्प्यूटर सेल , संयुक्त सचिव ,उप सचिव तथा अनु सचिव नियुक्ति विभाग
तृतीय तल
तृतीय तल में NIC , प्रतीक्षालय के साथ ही उप सचिव , अनु सचिव तथा संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के अन्य कार्यालय
चतुर्थ तल
अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव मुख्यमंत्री , OSD मुख्यमंत्री तथा स्टाफ़
पंचम तल
आवंटन आदेश में इस तल कोई ज़िक्र नहीं है।
पंचम तल पूरी तरह मुख्यमंत्री के लिए हे
भू तल
पंचम तल पास ऑफ़िस , सचिव नागरिक उड्डयन तथा स्टाफ़।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)