सीएम योगी गुरुवार को शहीद सुबोध कुमार के परिवार से करेंगे मुलाकात
बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली इलाके में गोकशी के नाम पर भड़की हिंसा में शहीद होने वाले इंस्पेक्टर सुबोध (Subodh) कुमार सिंह के परिवार से गुरुवार को सीएम योगी मुलाकात करेंगे। शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी और दो बच्चे कल लखनऊ आएंगे और सीएम योगी से 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे। घटना के बाद सीएम योगी पर सवाल खड़े हो रहे थे कि, इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी सीएम ने पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए।
क्या था मामला ?
आपको बता दें कि बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच में बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने पथराव और आगजनी भी की। ग्रामीणों द्वारा किये गए पथराव में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। इस हिंसक घटना में पुलिस फायरिंग में एक छात्र की भी मौत हुई है।
मुआवजे का सीएम ने किया था एलान
बता दें कि, सीएम योगी ने शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपए और शहीद के माता-पिता को 10 लाख देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके साथ ही आश्रित परिवार को असाधारण पेंशन की भी घोषणा की है।
सरकार को नोटिस
बुलंदशहर मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सूबे की योगी सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। आयोग ने कई विंदुओं पर सवाल उठाए हैं और उन बिंदुओं पर सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा है। आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से इस मामले में चार हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)