वनटंगिया परिवारों के साथ आज नये साल का जश्न मनाएंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2018 का पहला दिन सोमवार को महाराजगंज के वनटांगिया मजदूरों के साथ मनाएंगे। सीएम योगी रविवार को ही गोरखपुर पहुंच गए है। जहां वे दिन में 12 बजे हेलीकॉप्टर से महराजगंज के लिए रवाना होंगे।
वनटांगियां परिवारों को सीएम योगी अधिकार पत्र देंगे
बता दें, कि इससे पहले सीएम ने दीवाली भी इन मजदूरों के साथ मनाई थी। सीएम के दौरे को लेकर वनटांगियां परिवारों में खुशी की लहर है। महाराजगंज के 18 वनटांगिया गांवों के राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा है. जहां वे कई योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं 958 वनटांगियां परिवारों को सीएम योगी अधिकार पत्र देंगे।
also read : हिंसा की शिकार महिलाओं को नहीं जाना होगा थाने
बच्चे, बूढ़े, जवान सब बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि गोरखपुर के सांसद रहते योगी आदित्यनाथ दोनों जिलों (गोरखपुर और महाराजगंज) के वनटांगियों के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजी से सभी 26 गांवों को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पक्के आवास, सड़क, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाओं से दूर थे। अब उन्हें ये सुविधा मिलनी शुरु हो गई है।
(साभार-न्यूज18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)