प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी दो दिन, शिविरों की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
संविधान गैलरी का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 और 10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस बार उनका दौरा खास होने वाला है क्योंकि वह रात प्रयागराज में ही ठहरेंगे और संतों के साथ रात्रि भोजन करेंगे. उनके आगमन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री का अधिकांश समय महाकुंभ क्षेत्र में व्यतीत होगा. यह जनवरी में उनका दूसरा दौरा है, इससे पहले वह 1 जनवरी को प्रयागराज आए थे.
13 अखाड़ों के शिविरों का दौरा
मुख्यमंत्री 9 जनवरी को अपराह्न 3:25 बजे सेक्टर 20 पहुंचकर सभी 13 अखाड़ों के शिविरों का दौरा करेंगे. हर शिविर में वह 5-5 मिनट रुकेंगे और संतों से संवाद करेंगे. इसके बाद वह दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के शिविर में भी जाएंगे.
ALSO READ:उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 28 आईएएस-आईपीएस अधिकारी
संविधान गैलरी का शुभारम्भ
सेक्टर 20 से वह सेक्टर 3 में डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे और फिर शाम 5 बजे संविधान गैलरी का शुभारम्भ करेंगे. करीब 6 बजे मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे और डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. रात 8 बजे वह अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोजन करेंगे और सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे.
दोपहर बाद लखनऊ की वापसी
10 जनवरी की सुबह 10 बजे वह महाकुंभ के सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पैवेलियन प्रदर्शनी और कला कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह मीडिया के कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे.