सीएम योगी का ऐलान- वक्फ की संपत्ति में भी तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेगा हक
केंद्र सरकार द्वारा संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बाद से मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा सरकार पर कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे थे। किंतु बुधवार को देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़िताओं के साथ हर स्थिति में खड़े होने का एहसास कराया। सीएम ने कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के साथ है।
सीएम योगी ने तीन तलाक पीड़िताओं के साथ किया संवाद
राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़िताओं की नि:शुल्क पैरवी करेगी। बताते चलें यह कार्यक्रम पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि तीन तलाक पीड़िताओं के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा तथा पात्रता के अनुसार उनको केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं योग्यता के अनुसार उनको सरकार समायोजित भी करेगी। इन बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : यूके जाकर मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं देना होगा ये एग्जाम
………पीड़िताओं को मिली जीने की राह
उन्होंने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से कहा, बंदिशों और चुनौतियों के बावजूद सदियों से जारी एक कुरीति के खात्मे और अपने हक के लिए संघर्ष का जो जज्बा आप सबने दिखाया, वह काबिले तारीफ है। आपके सफल संघर्ष से आप जैसी पीड़िताओं को जीने की राह मिली है।
उनके संघर्ष का माद्दा बढ़ा है। आपकी लड़ाई जोड़ने और निर्माण की है, लिहाजा इसे हम कमजोर नहीं होने देंगे। इंसाफ नहीं मिलने तक सरकार हर पीड़िता को साल में छह हजार रुपये देगी।
सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण और संबंधित विभाग मिलकर तीन तलाक पीड़िताओं के समग्र विकास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से अमल में लाएं तथा वक्फ की संपत्ति में भी पीड़िताओं को हक दिलाना सुनिश्चित करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)