IIM में बोले सीएम योगी- लक्ष्य हासिल करने के लिए टीमवर्क बेहद जरूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), लखनऊ में लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम ‘मंथन-2’ में हिस्सा ले रहे हैं। जिसको संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंथन के पहले चरण में मंत्रियों के साथ बैठक में सुशासन का रोडमैप तैयार करने के लिए बैठक हुई थी और आज की कार्यशाला टीमवर्क के लिए हो रही है।
सीएम ने कहा –
इस दौरान उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीमवर्क जरूरी है जिसके लिए यह बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि आईआईएम संस्थान के साथ मिलकर हम इस दिशा में काम कर सकते हैं। पहला चरण काफी सकारात्मक रहा।
खास बात है कि मंत्रियों के साथ प्रदेश के सीनियर आईएएस अफसरों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके लिए सभी अफसर मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच चुके हैं। जहां से वह बस द्वारा आईआईएम लखनऊ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : फतेहपुर : एम्बुलेंस मैन से प्रसिद्द इस व्यक्ति के हैं बड़े कारनामे
मंथन का पहला चरण पहले हो चुका है
मंथन का पहला चरण आठ सितंबर को आयोजित किया गया था। जिसमें मंत्रियों ने बेहतर विजन व कार्यशैली विकसित करने और निर्णयों को कुशल प्रबंधन के माध्यम से जमीन पर उतारने का पाठ पढ़ा था। आईआईएम के प्रोफेसरों ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के सामने सवाल भी रखे थे।
मंत्रियों से प्राथमिकता निर्धारण, आर्थिक मामलों के अध्ययन के तरीकों और कुशल राजनीतिक नेतृत्व के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया था। आईआईएम में पिछले रविवार को दिन भर कुल छह सेशन चले।
विस्तार से हुई चर्चा
नेता में कल्पना शक्ति की अपार क्षमता जरूरी