गुजरात में हुई बलात्कार की एक घटना के बाद से यूपी वालों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे डर और दहशत के कारण यूपी के लोग गुजरात से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को बयान जारी किया है। सीएम योगी ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।
गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा यह अवगत कराया गया है कि पिछले तीन दिनों में कोई भी घटना नहीं घटित हुई है। गुजरात सरकार द्वारा हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है सभी का गुजरात में सम्मान है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 8, 2018
सभी का गुजरात में सम्मान है…
सीएम योगी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कोई घटना नहीं हुई है। अफवाहों पर ध्यान न दें और गुजरात सीएम ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गुजरात एक शान्तिप्रिय प्रदेश है और देश के विकास का मॉडल भी है। गुजरात सरकार द्वारा हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, सभी का गुजरात में सम्मान है।
सरकार पर भरोसा रखें। लोगों को भयभीत नहीं होना चाहिये और सरकार पर विश्वास करना चाहिये।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले में भाजपा को घेरते हुए सोमवार को ट्वीट करके भाजपा पर हमला बोला।
गुजरात एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, जहाँ कुछ लोग कुछ लोगों के इशारे पर अमन-चैन बिगाड़ रहे हैं और हिंदीभाषियों के विरोध के नाम पर नफ़रत की राजनीति को फैला रहे हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 8, 2018
अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि ”गुजरात एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, जहाँ कुछ लोग, कुछ लोगों के इशारे पर अमन-चैन बिगाड़ रहे हैं और हिंदीभाषियों के विरोध के नाम पर नफ़रत की राजनीति फैला रहे हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)