दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, जा सकते हैं गैंगरेप पीड़िता के घर..
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. इस दौरान अयोध्या के महापौर, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री रामकथा पार्क पहुंचे और सीधे हनुमानगढ़ी गए और संकटमोचन हनुमान के चरणों में हाजिरी लगाई.
यहां मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया गया. सीएम ने यहां दर्शन-पूजन के बाद अयोध्यावासियों व श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश झुकाया. मुख्यमंत्री ने यहां भी विधिवत दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली.
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे सीएम
बता दें कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम योगी के दर्शन-पूजन के दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आदि रहे.
उपचुनाव की समीक्षा के लिए पहुंचे अयोध्या…
कहा जा रहा है की सीएम योगी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सेट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करने गए है. कहा जा रहा है कि दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी अयोध्या के विकास कार्यों के साथ बाढ़ और अयोध्या में 12 साल की बेटी के साथ हुए गैंगरेप पीड़िता के घर जाकर मुलाकात कर सकते हैं.
Also READ: महिला सिपाही समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
कल करेंगे ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र महाराज की प्रतिमा का अनावरण
जानकारी के मुताबिक, दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी सरयू गेस्ट हाउस से ब्रह्मलीन रामचंद्र दास परमहंस महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर वह दिगंबर अखाड़ा में ब्रह्मलीन रामचंद्र परमहंस महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भंडारा में शामिल होंगे.
ALSO READ: मकान के सामने से ट्रैक्टर ट्राली उड़ा ले गया, वीडियो में दिखा चोर
हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ”अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं , दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥ ‘अंजनीपुत्र’ श्री हनुमान जी संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें”.
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥
‘अंजनीपुत्र’ श्री हनुमान जी संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें.