लखनऊ तथा वाराणसी में बनेगा कृष्ण कुटीर-योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मथुरा को जन्माष्टमी से पहले कृष्ण कुटीर की सौगात दी है। इस दौरान सीएम योगी ने मथुरा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास( inaugurated ) किया।
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि निराश्रित महिलाओं के लिए लखनऊ तथा वाराणसी में भी कृष्णा कुटीर का निर्माण कराया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि हमारे तीर्थस्थलों पर दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी सामूहिक है। हर ब्रजवासी इस बात को कह सकता है कि हमारा इतिहास पांच हजार वर्ष से ज्यादा पुराना है। यहां के हर स्थल पर भगवान श्री कृष्ण जी का वास है।
यमुना की अविरलता में सहयोग करेंगे
आज यहां पर 346 करोड़ 74 लाख 79 हजार रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। भारत को ब्रज ने जो पहचान दी है, उसे बचाकर रखने की जिम्मेदारी है। मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं कि सरकार अपने स्तर से कोई भी कमी नहीं आने देगी, लेकिन आश्वासन आपसे भी चाहिए कि आप यमुना की अविरलता में सहयोग करेंगे।
यहां की कला और आध्यात्मिकता को प्राथमिकता दी जाए
विकास के लिए पैसा कभी आड़े नहीं आ सकता। उत्तर प्रदेश में पैसे की कमी न पहले थी, न अब है। विकास के लिए सोच की कमी थी, नीयत की कमी थी।
जब ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया तो तय किया गया कि यहां की कला और आध्यात्मिकता को प्राथमिकता दी जाए। विकास की संस्कृति महत्वपूर्ण है।आज यहां विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर मैं आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई देता हूं।
Also Read : यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवपाल की ‘सेक्यूलर मोर्चा’
सरकार में आने के बाद पूरे प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार किया गया था, इसे बारी-बारी से लागू किया जा रहा है। हमारे तीर्थस्थलों पर दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी सामूहिक है। हर ब्रजवासी इस बात को कह सकता है कि हमारा इतिहास 5000 वर्ष से ज्यादा पुराना है। यहां के हर स्थल पर भगवान श्री कृष्ण जी का वास है।
योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया
मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं कि सरकार अपने स्तर से कोई भी कमी नहीं आने देगी, लेकिन आश्वासन आपसे भी चाहिए कि आप यमुना की अविरलता में सहयोग करेंगे। आज यहां पर 346 करोड़ 74 लाख 79 हजार रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।
भारत को ब्रज ने जो पहचान दी है, उसे बचाकर रखने की जिम्मेदारी है। हमारे तीर्थस्थलों पर दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी सामूहिक है। हर ब्रजवासी इस बात को कह सकता है कि हमारा इतिहास 5000 वर्ष से ज्यादा पुराना है। यहां के हर स्थल पर भगवान श्री कृष्ण जी का वास है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)