हार के बाद बदले सीएम योगी के तेवर !
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आए नतीजों ने लोगों को चौंका दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी पार्टी और बसपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर(Gorakhpur) और फूलपुर में मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी में उथल-पुथल मच गई है। पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक लोगों से सवाल जवाब किया जा रहा है और हार की वजह तलाशी जा रही है। दूसरी तरफ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हार के बाद एक्शन में आ गए हैं। शायद यही वजह है कि सीएम योगी ने अपना आज का सारा कार्यक्रम रद्द कर अफसरों की क्लास लेने में जुट गए हैं।
सीएम और डिप्टी सीएम की संसदीय सीट थीं दोनों
गोरखपुर(Gorakhpur) और फूलपुर सीट इसलिए भी अहम मानी जा रही थी क्योंकि एक सीएम योगी की संसदीय सीट तो दूसरी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की संसदीय सीट थी। ऐसे में दोनों सीटों हार से सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगे हैं। गोरखपुर संसदीय सीट पर 5 बार सांसद रहे खुद सीएम योगी के वार्ड में सबसे कम वोट बीजेपी को मिले। फिलहाल इस हार से आने वाले 2019 के आम चुनाव पर भी असर पड़ेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है।
Also Read : जीत के बाद ‘बदले बदले दिखते है सरकार’
अधिकारियों के कामकाज से नाराज सीएम
खबरों के मुताबिक सीएम योगी अफसरों के कामकाज से खासा नाराज हैं, क्योंकि करीब 6 महीने पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सीबीआई जांच के आदेशों के बावजूद भी अबतक जांच शुरू नहीं की गई है। वहीं अफसरों पर अपनी मनमानी करने के भी आरोप लग रहे हैं। सीएम योगी ने गृह सचिव समेत सभी बड़े अधिकारियों को तलब किया है।
योगी मंत्रीमंडल में हो सकता है फेरबदल
उपचुनाव में मिली हार के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी के मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल होने वाला है। ऐसे में उन लोगों पर भी गाज गिर सकती है जो चुनाव से पहले विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर रहे थे। मालूम हो कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी बीजेपी की कमान संभाल रहे महेंद्रनाथ पांडेय को दिल्ली तलब कर लिया था। अब ऐसे में बहुत से ऐसे चेहरे हैं जिनपर अमित शाह की नजर टेड़ी हो सकती है।