स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएम ने किया सम्मानित
स्वच्छ भारत बनाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें इस मिशन में अपना योगदान दे रही है। इसी क्रम में प्रदेश में स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को सीएम योगी ने सम्मानित किया। सीएम योगी ने कमिश्नर, जिलाधिकारी, मेयर नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को सम्मानित किया।
सीएम योगी ने किया सम्मानित
सीएम योगी ने 6 नगर निगम और दो नगर पालिका परिषद इसके साथ ही चार नगर पंचायत स्तर के निकायों और उनके अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें गाजियाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, कानपुर, आगरा नगर निकाय शामिल हैं। इस दौरान सीएम योगी के साथ ही मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त और मेयर टीम बनाकर करें निरीक्षण
सीएम योगी ने निकायों को सम्मानित करने के बाद कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सबसे पहले जो बात सामने आती है वो ये कि जब हम किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो पहले से तय होता है इसलिए साफ सफाई हो जाती है। लेकिन जब हम अचानक किसी क्षेत्र का दौरा करते हैं तो सच्चाई सामने आ जाती है औऱ पता चल जाता है कि वहां पर कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। इसलिए याद रखिए उत्तर प्रदेश का मतदाता बहुत समझदार है समय आने पर वो इसका जवाब देता है। सीएम ने कहा कि नगर आयुक्त और मेयर टीम बनाकर एक घंटा सुबह और साम को घूम लें तो जवाबदेही तय हो जाएगी औऱ आपका नगर निकाय स्वच्छ दिखाई देगा।
Also Read : बुराड़ी सुसाइड : घर के पीछे दीवारों पर लगे 11 पाइपों का राज ?
नगर विकास मंत्री ने लगाई फटकार
सम्मान समारोह के दौरान नगर विकास मंत्री ने मंडलायुक्तों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्तों को समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों पैसा दे रही हैं। तो उनको उसी के अनुसार काम करना चाहिए। सुरेश खन्ना ने कहा किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर हम सम्मानित करना जानते हैं तो दंड भी देना जानते हैं।
विभाग में स्टॉफ की कमी
सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारे पास फिलहाल स्टॉफ की कमी है इसलिए मुख्यमंत्री इस कमी को पूरा करें ऐसा अनुरोध करते हैं। आने वाले समय में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।