निकाय चुनाव : गोरखपुर के कई वार्डों में बीजेपी को मिली करारी हार
सीएम योगी के गृह जनपद और गोरखनाथ मंदिर के आसपास के वार्डों में बीजोपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मालूम हो कि सीएम योगी ने खुद जिस वार्ड में वोट डाला था वहां के प्रत्याशी माया त्रिपाठी को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी नादिरा खातून ने सीट पर कब्जा जमा लिया है।
सीएम योगी के वार्ड में बीजेपी को मिली करारी हार
गोरखनाथ मंदिर के पीछे यानी कि रसूलपुर वार्ड में भी बीजेपी को शिकस्त देते हुए सपा के अमरुद्दीन अंसारी ने जीत दर्ज की है वहीं अंधियारीबाग से भी सपा के प्रत्यासी रहे रमेश यादव विजयी रहे। सीएम योगी के खुद के वार्ड में मिली बीजेपी को हार से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके खुद के गृह जनपद में जनता उनसे और उनके कार्यों से कितनी संतुष्ट है।
Also Read : एक सौ साल में पहली बार लखनऊ को मिलने जा रही महिला मेयर
अयोध्या-मथुरा में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार जीते
हालंकि आपको बता दें कि अयोध्या में मेयर पद के लिए दावेदारी कर रहे बीजेपी के उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने प्रतिद्वंदी सपा की गुलशन बिंदु को करीब 5 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। वहीं मथुरा से बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार मुकेश आर्या भी जीत गए हैं। वोटों की लगातार हो रही गिनती में बीजेपी अभी तक सबसे आगे चल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी का कहीं भी नाम नहीं आ रहा है जबकि बीएसपी ने वापसी करते हुे एक अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।