मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर का इस्तीफा किया ‘नामंजूर’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। राजभर ने पिछड़ा आयोग का पद प्रभार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वापस सौंपा था।
सीएम योगी ने इस पेशकश को खारिज कर दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर के इस्तीफे को वापस करते हुए विभाग की समस्याओं को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया है।
पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति न दिए जाने एवं पिछड़ी जातियों के 27% आरक्षण के बंटवारा करने के लिए सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट आने के बाद भी रिपोर्ट लागू न करने से आज हम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मा.मुख्यमंत्री जी को सौप दूंगा। pic.twitter.com/ebGUjEvKLL
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) February 14, 2019
राजभर ने रविवार को विभाग की समस्याओं और इस्तीफे को लेकर सीएम से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम योगी ने विभाग की समस्याओं तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया हैं।
Also Read : शहीद की अंतिम यात्रा में हंसते नजर आए भाजपा सांसद साक्षी महाराज
हाल ही में राजभर ने सरकार पर दबाव बनाते हुए पिछड़ा आयोग का प्रभार मुख्यमंत्री को सौंप दिया था। ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़े विभाग का प्रभार वापस करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। राजभर ने कहा था कि सरकार बनने के बाद मुझे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के साथ साथ पिछड़ा विभाग का भी कार्य प्रभार सौपा गया था।
सरकार ने पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति रुप न किए जाने और पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे का बंटवारा समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुरुप न किये जाने से पिछड़ी जाति के लोगों में रोष है।
पिछड़ा वर्ग आयोग की कमेटी में मैने जो नाम सुझाएं उन नामों में से एक भी नाम शामिल नहीं किया गया है। मुझसे पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों की लगातार अनदेखी के कारण मैं उन्हें उनका हक नहीं दिला पा रहा हूं। पिछड़े लोगों के साथ भेदभाव और अनदेखी के कारण मैं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार सौंप वापस कर रहा हूं।
डिप्टी सीएम ने भी की थी मनाने की कोशिश
बीते कई दिनों से को मान मनोव्वल का दौर चल रहा हैं। योगी सरकार से नाराज राजभर ने पिछड़ा वर्ग के प्रभार से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से काफी मान मनोव्वल किया गया। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी राजभर से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश की थी।
इसके बाक भी राजभर नही माने तो मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम ने राजभर को इस्तीफा नामंजूर करते हुए विभाग की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है। वहीं राजभर ने सीएम के साथ हुई इस मुलाकात से संतुष्ठी जाहिर की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)