योगी का दलितों पर दांव, बोले एएमयू और जामिया में आरक्षण की मांग
यूपी के सीएम योगी ने एएमयू और दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो लोग दलितों के लिए चिंतित हैं उन्हें इस मुद्दे को उठाना चाहिए। सीएम योगी ने सवाल किया कि यदि बीएचयू में दलितों को आरक्षण दिया जा सकता है तो अल्पसंख्यकों द्वारा संचालित संस्थानों में क्यों नहीं।
दलितों का अपमान हो रहा है…
कन्नौज में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘एक प्रश्न यह भी उनसे पूछा जाना चाहिए कि जो कह रहे हैं कि दलितों का अपमान हो रहा है…कि आखिर दलित भाइयों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी आरक्षण देने का लाभ मिलना चाहिए। वे इस बात को उठाने का कार्य कब करेंगे।’
Also Read : अगर निकल रही है आपकी तोंद तो जरूर पढ़े
योगी ने कहा, ‘यदि बीएचयू दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को यह आरक्षण दे सकता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्यों नहीं ?’ सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों में जाने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष इसके जरिए यह ‘साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन उनके पूर्वजों की 4 पीढ़ियों ने कभी भी जनेऊ नहीं पहना था।’
कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद का समर्थन किया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘लेकिन जब भारत की वास्तविक ताकत का अहसास राहुल गांधी को होता है तो उन्हें मंदिर याद आने लगते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद का समर्थन किया। योगी ने दावा किया कि जब केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाया तो कांग्रेस असहज महसूस करने लगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)