CM Yogi Ayodhya Visit: आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
CM Yogi Ayodhya Visit: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान जारी है, इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर जोरों से तैयारियां की जा रही है. ऐसे में इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज यानी शुक्रवार को सीएम योगी आदित्य नाथ राम नगरी अयोध्या दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी हनुमानगढी का दर्शन – पूजन करेंगे.
इसके अलावा टेंट निरिक्षण करेंगे, साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनज फाइनल तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. आपको बता दें कि, सीएम योगी का ये तीसरा दौरा है. सीएम योगी आज सुबह 11 बजे अयोध्या धाम पहुंचेंगे. टेंट सिटी के निरिक्षण के बाद वे दोपहर 2 बजे अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे.
इन चीजों का सीएम योगी लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11.10 पर राम कथा पार्क पर उतरेगा. वहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला का भी आशीर्वाद लेंगे और जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का जायजा लेंगे. 12:00 बजे वे रामलला की आरती में शामिल होंगे. नगर निगम के द्वारा बनाई जा रही हनुमान गुफा पर टेंट सिटी का भी अवलोकन करेंगे. इसके अलावा साकेत पेट्रोल पंप के पास नगर निगम की ओर से स्थापित टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे.
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ग्रीन फील्ड टाउनशिप का भी जायजा लेंगे. दोपहर 1:20 पर पर्यटन विभाग की तरफ से बनाई जा रही ट्रेन सिटी का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सरयू में सोलर बोट का शुभारंभ करेंगे. 1:40 पर सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे और लगभग आधे घंटे विश्राम करेंगे. 2.15 बजे राम कथा संग्रहालय पहुंचेंगेऔर प्राण प्रतिष्ठा के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का संतों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. शाम 4:05 बजे वे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
गर्भगृह में पूजन के लिए की गयी ऐसी व्यवस्था
आपको बता दें कि, राम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु की मूर्ति विराजमान हो गई है. गर्भगृह कुछ ऐसे बनाया गया है कि, श्रद्धालु 25 फीट दूर से ही भगवान राम की छवि देख सकेंगे. वहां की दीवारों पर देवी – देवताओं की आकृतियां बनाई गई है. तीन मंजिला राम मंदिर को पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर में लगाए गए दरवाजों पर हाथ जोड़कर स्वागत करती महिलाएं की तस्वीरें हैं. वहीं नीचे के हिस्से में हाथी को दर्शाता गया है.
गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के साथ विदेश में भी दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है. दरअसल पीएम मोदी और सीएम योगी ने 22 जनवरी को भगवान राम की घर वापसी के लिए सभी देशवासियों से दीपोत्सव मनाने की अपील की है. जिसका असर विदेश में भी दिखने लगा है.जान लें कि ब्रिटेन की 217 हिंदू संस्थाओं ने एक बयान जारी कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक क्षण बताया है. और सभी हिंदू परिवारों से दिवाली मनाने की अपील की है. इस मंगल समारोह के लिए सभी लोगों से दीपों से घरों को सजाने का आह्नान किया है.
Also Read: UP Weather: सूर्य पर भारी पड़ रहा कोहरा, पाला का भी अलर्ट
देश में मनेंगी भव्य दीवाली
गौरतलब है कि, देश में ही नहीं, विदेश में भी राम मंदिर की पूजा की तैयारी की जा रही है. वास्तव में, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने 22 जनवरी को भगवान राम की घर वापसी पर देशवासियों से दीपावली मनाने की अपील की है. जो विदेशों में भी दिखाई देने लगा है. ब्रिटेन की 217 हिंदू संस्थाओं ने एक बयान जारी कर कहा कि, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक घटना है. साथ ही हर हिंदू परिवार से दिवाली मनाने की अपील की है. इस मंगल समारोह के लिए सभी लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों को दीपों से सजाने के लिए करेंगे.