महिला सुरक्षा को लेकर CM योगी ने जताई नाराज़गी, दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश में महिलाओं को खिलाफ हो रहे अपराधों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हो गए हैं। सोमवार को सीएम योगी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक की।
सीएम योगी की महिला सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी बेहद सख्त दिखे। अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के मामले से सीएम योगी ने नाराजगी जताई। एसएसपी और डीएम से सीएम योगी बेहद नाराज रहे।
महिला सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने महिला और बाल अपराध पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। एंटी रोमियो दल को एक्टिव करने के निर्देश दिया। स्कूल-कॉलेज के पास गश्त करने के निर्देश दिये। एक्टिव रेप ऑफेंडर्स को चिन्हित करने का भी आदेश दिया।
इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी लॉ एंड आर्डर, एडीजी महिला सम्मान प्रकोष्ठ शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी अलीगढ़ हत्याकांड पर अधिकारियों से जवाब तलब किया। इसके बाद सीएम योगी ने अलीगढ़ विधायक से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मर्डर केस : सीएम के बुलावे को पिता ने ठुकराया
यह भी पढ़ें: अयोध्या : CM योगी ने किया श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण, कही ये बड़ी बात!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)