आज से दो दिवसीय काशी दौरे पर सीएम योगी, ये रहा शेड्यूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में होंगे। इस दौरे में वह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक वह देर रात तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले शनिवार से मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे।
23 मई (रविवार) की सुबह मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम करीब 4:30 बजे सीएम योगी गोरखपुर से वाराणसी पहुंचेंगे।
वाराणसी के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद वाराणसी जिले के विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।
इसमें एक-एक परियोजनाओं की प्रगति, काम में बाधा के कारण, समयसीमा पर काम समाप्त सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।
सीएम देर रात निर्माणाधीन फुलवरिया फोर लेन, चौकाघाट फ्लाईओवर, काशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।
रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह 10 बजे मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: Yoga Day 2019 : सीएम योगी और राज्यपाल समेत हजारों ने किया योगाभ्यास
यह भी पढ़ें: वृक्षारोपण कार्यक्रम के हरी झंडी, 15 अगस्त को लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)