आजमगढ़-रामपुर उप चुनाव में भाजपा की जीत, CM योगी बोले- डबल इंजन सरकार की डबल जीत
आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीटों पर उप चुनाव हुए है.इसमें आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और रामपुर से घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की हैं. निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के गुड्डू जमाली को शिकस्त दी है और लोधी ने सपा के आसिम रजा को हराया है. इसके बाद भाजपा कार्यालय में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम योगी ने इस जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया है. साथ उन्होंने आजमगढ़ और रामपुर की जनता का आभार भी जताया.
रामपुर और आजमगढ़ सदर लोक सभा सीटों पर हुए उप चुनाव के संदर्भ में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता… https://t.co/jWAOroFBMz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022
इस दौरान सीएम योगी ने कहा ‘यह डबल इंजन वाली सरकार की डबल जीत है. जोकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक संदेश है. पहले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत फिर विधान परिषद चुनाव और अब उपचुनाव में जीत डबल इंजन की सरकार के सुशासन पर जनता की मुहर है. यह चुनाव परिणाम बताता है कि जनता परिवारवादी और सांप्रदायिक दलों और नेताओं को स्वीकार करने वाली नहीं है. जनता भाजपा के सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ है.’
सीएम योगी ने कहा ‘इन चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट है कि भाजपा 2024 में यूपी की 80 में से 80 लोकसभा सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है. इस भयंकर गर्मी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह परिश्रम की पराकाष्ठा की है. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. आज की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जीत है.’