राम मंदिर: भूमि पूजन से पहले CM योगी ने ‘दीपोत्सव’ के अवसर पर प्रज्ज्वलित किया दीप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक आवास को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर दीयों से सजाया गया है। बुधवार को आयोजित भूमि पूजन अनुष्ठान से पहले उनका घर रोशनी से जगमगा उठा है। मुख्यमंत्री के आवास पर दीयों के अलावा फूलों व रंगों से रंगोली भी बनाई गई है।
श्रीराम जन्मभूमि पूजन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन… https://t.co/eQDlrtYRAU
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 4, 2020
भूमि पूजन के जश्न के लिए मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन के जश्न के लिए सभी राम भक्तों को 3 से 5 अगस्त तक अपने घरों में दीया जलाने को कहा है।
सोमवार से ही अयोध्या को कई रंगों से सजाया जा चुका है।
अवसर को चिह्न्ति करने के लिए जलाए दीप
मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायक और आम लोग ने भी इस अवसर को चिह्न्ति करने के लिए मंगलवार को अपने-अपने घरों में दीए जलाए हैं।
यह भी पढ़ें: बनारस के पत्रकार ने सुनाई दास्तां, कोरोना काल में ‘मौत’ के वो 14 दिन !
यह भी पढ़ें: एमपी के 29 फीसदी युवा मास्क पहनने से करते हैं परहेज : सर्वे
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की भतीजे की तारीफ, कोरोना से जंग में परिजनों का रखा था ख्याल