राम मंदिर: भूमि पूजन से पहले CM योगी ने ‘दीपोत्सव’ के अवसर पर प्रज्ज्वलित किया दीप

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक आवास को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर दीयों से सजाया गया है। बुधवार को आयोजित भूमि पूजन अनुष्ठान से पहले उनका घर रोशनी से जगमगा उठा है। मुख्यमंत्री के आवास पर दीयों के अलावा फूलों व रंगों से रंगोली भी बनाई गई है।

भूमि पूजन के जश्न के लिए मुख्यमंत्री की अपील

मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन के जश्न के लिए सभी राम भक्तों को 3 से 5 अगस्त तक अपने घरों में दीया जलाने को कहा है।

सोमवार से ही अयोध्या को कई रंगों से सजाया जा चुका है।

CM Yogi light lamps and wrote this message for pm modi 9 baje ...

अवसर को चिह्न्ति करने के लिए जलाए दीप

मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायक और आम लोग ने भी इस अवसर को चिह्न्ति करने के लिए मंगलवार को अपने-अपने घरों में दीए जलाए हैं।

Photo Gallery: Chief Minister Yogi and Deputy CM also lit lamps at ...

यह भी पढ़ें: बनारस के पत्रकार ने सुनाई दास्तां, कोरोना काल में ‘मौत’ के वो 14 दिन !

यह भी पढ़ें: एमपी के 29 फीसदी युवा मास्क पहनने से करते हैं परहेज : सर्वे

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की भतीजे की तारीफ, कोरोना से जंग में परिजनों का रखा था ख्याल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More