गाजियाबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टेडियम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इकाना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ा और देश का सबसे बड़ा स्टेडियम गाजियाबाद में बनेगा। इस दिशा में जमीन अधिग्रहण और पूजन संबधी काम दिसंबर में शुरु किया जाएगा।
टी20 मैच के अच्छे माहौल में संपन्न होने की कामना भी की
लखनऊ में मंगलवार शाम सात बजे भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 मैच के अच्छे माहौल में संपन्न होने की कामना भी की।
Also Read : सीएम योगी ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम’ का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा सूबे में स्पोर्टस के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लखनऊ का इकाना स्टेडियम नौजवानो को प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा हर गांव में स्टेडियम तो नहीं बना सकते लेकिन हर गांव में खेल का मैदान हो सकता हैं।
किसी की सिफारिश पर मत देना टिकट
भाषण के दौरान मजाकियां अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि किसी को भी सिफारिश पर टिकट मत देना वरना समस्या हो जाएगी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। युवा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ये सौभाग्य लखनऊ को आज प्राप्त हुआ है।
यूपी अब लंबी छलांग लगा पाएगा। स्टेडियम से अनेक संभावनाएं उत्पन्न होंगी। शहीद पथ अटल बिहारी वाजपेयी ने बनवाया था। शहीद पथ चहल पहल वाला इलाका बना वरना इससे पहले इलाका वीरान था। यूपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश है।इस दौरान खेल मंत्री चेतन चौहान, आशुतोष टंडन, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मंच पर मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)