लखनऊ: सीएम योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, करीब 15 हजार यात्रियों को राहत

0

यूपी की राजधानी लखनऊ को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है. गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा आज प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हो रहा है. उन्होंने दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों और वहां की जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी.

बता दें इनमें 34 बसें लखनऊ के 4 रूटों पर चलेंगी. इससे राजधानी के करीब 15 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही 8 बसें कानपुर में चलेंगी.

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में हमें सफलता प्राप्त हुई है.’

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि अभी लखनऊ के 22 मार्गों पर 105 ई-बसें चल रही हैं. इनसे रोजाना 35 से 40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं. अब बेड़े में 34 और ई-बसें शामिल हो जाने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

नई बसों में गुरुवार से सफर किया जा सकेगा. इन्हें विराजखंड बस स्टैंड से पीजीआई वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग रूट पर चलाया जाना था, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है. इसकी जगह लखनऊ से नैमिष का रूट जोड़ा गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More