प्रबुद्धजन सम्मेलन में CM योगी बोले- किसी चौराहे पर शरारत की तो अगले चौराहे पर पुलिस कर देगी ढेर

0

यूपी के कानपुर में वीएसएसडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव से पहले 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने संबोधन में कानपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर समेत प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है.

सीएम योगी ने कहा ‘कानपुर कभी उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था. अपने उद्योगों के बदौलत अलग पहचान रखता था, जो देशभर के नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया कराता था. लेकिन 70-80 के दशक में कुछ लोगों की बदौलत देश के पांच बड़े महानगरों में गिना जाने वाला कानपुर अराजकता और अव्यवस्था का शिकार हो गया.’

सीएम योगी ने कहा ‘इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए स्मार्ट मिशन में कोविड-19 की बेहतर व्यवस्था की गई. कूड़ा प्रबंधन और शहर को सुरक्षित रखने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया गया है. कानपुर सहित प्रदेश में बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था स्थापित हुई है. आईसीसीसी के तहत कानपुर सहित 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसका परिवर्तन व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है.’

सीएम योगी ने कहा ‘अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रहा है. यदि किसी ने किसी चौराहे पर शरारत की तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी. क्योंकि उसकी तस्वीरें चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी होगी.’

बता दें प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम योगी ने पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस समारोह में सबसे पहले सीएम योगी ने मंच पर छात्र अभिनव और आर्य को सम्मानित किया. इसके बाद प्रबुद्ध वर्ग से डॉक्टर, उद्यमी, शिक्षक समेत 51 लोगों को सम्मानित किया.

 

Also Read: BJP MP का विवादस्पद बयान, बोले- मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, हिंदू लड़कियों को निकालनी होगी ये धारणा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More