योगी कैबिनेट की बैठक में इन 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों को पास किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किए जाने हेतु जनपद अलीगढ़ में अवस्थित कृषि विभाग की 45.48 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक विकास विभाग को निशुल्क अंतरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
वहीं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद से संयुक्त निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदोन्नत करने हेतु चयन प्रक्रिया का प्रावधान करने के निमित्त उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सेवा नियमावली 1998 में नियमावली 2019 का प्रस्ताव हुआ पास।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर-
इसके अलावा उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक और निरीक्षक सेवा नियमावली 2019 का प्रख्यापन का प्रस्ताव भी पास हुआ। अब नगर निगम लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम के आस्थापना निधि की क्रेडिट रेटिंग के धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास लखनऊ के लिए 200 करोड़ और गाजियाबाद के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए के बॉन्ड मिल सकेगा 10 साल के लिए बॉन्ड खरीदा जा सकेगा।
कैबिनेट मीटिंग में नगर निगम संपत्ति कर नियमावली 2000 में संशोधन कर उत्तर प्रदेश नगर निगम संपत्ति कर तृतीय संशोधन नियमावली 2019 में संशोधन किए जाने के संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुआ।
सीएम योगी की कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि आबकारी नीति में अब मिलावट करने वाले शराब कारोबारियों का लाइसेंस निरस्त होगा। शराब कारोबारियों के ओवर रेटिंग मामले में पहली बार पकड़े जाने पर 75000 और दूसरी बार में डेढ़ लाख तीसरी बार में लाइसेंस कैंसिल।
गौ संरक्षण पर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती-
श्रीकांत शर्मा का बयान गौ संरक्षण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है सभी जिलों के जिलाधिकारी चारा पानी की व्यवस्था और उनके दोस्त कराई जाए और जो बीमार होने की इलाज की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और जहां जहां लापरवाही आई है कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार हुआ लंगर-कीर्तन का आयोजन, CM योगी ने की शिरकत
यह भी पढ़ें: योगी के फैसले को केंद्र की दो टुक, 17 OBC जातियां को SC में शामिल करना गैरकानूनी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)