गुजरात की विरासत फिर संभालेंगे सीएम विजय रुपाणी, नितिन पटेल बने डिप्टी सीएम
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है।बीजेपी पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद विजय रूपाणी के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लग गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके नाम की घोषणा की। उनके साथ ही नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे।
सर्वसम्मति से दोनों नामों पर फैसला
पत्रकारों से बात करते हुए अरुण जेटली ने बताया कि सर्वसम्मति से दोनों नामों पर फैसला हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों के नामों पर कोई संशय नहीं था। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक औपचारिकता थी, इसीलिए घोषणा करने के लिए इंतजार किया गया। उन्होंने कहा कि बाकी सरकार के गठन की प्रक्रिया रुपाणी पूरी करेंगे। उन्होंने शपथग्रहण समारोह के बारे में जानकारी बाद में देने की बात कही।
Also Read: अब तक नहीं सुलझा एंकर की मौत का रहस्य,सोशल मीडिया पर शुरू हुआ कैंपेन
Also Read: घोटालों के लिये अच्छे दिन, अब अशोक चव्हाण को बड़ी राहत
डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बनने से सब हैरान
दरअसल, पहले यह तय माना जा रहा था कि रुपाणी को राज्य की कमान सौंपे जाने को लेकर कोई संशय नहीं है लेकिन चुनाव से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एक बयान देकर सबको हैरान कर दिया था। पटेल ने कहा था कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला विधायक दल की बैठक के बाद होगा। रुपाणी और पटेल ने गुरुवार को ही राज्यपाल ओ पी कोहली को अपना इस्तीफा सौंपा था और अगला सीएम निर्धारित न होने तक उन्हें अंतरिम सीएम बनाया गया था।