मिर्जापुर में गरजे सीएम, विकास में विपक्ष डाल रहा बाधा, दी 765 करोड़ की सौगात

0

उत्तरपदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिर्जापुर में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज प्रदेश विकास के साथ आगे बढ़ रहा है वे बाधा बनकर खड़ा होना चाहते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बोला हमला…कहा- “जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता…” मेरी अपील है आने वाली पीढी को पीएम के विकास अभियान को गांव – गांव घर – घर पहुंचाना है.

विकास का ये सिलसिला अनवरत आगे बढ़ता रहे इसलिए मैं आया हूं पहले विधवा बुजुर्ग और दिव्यांग को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था. सत्तर वर्ष के हर बुजुर्ग को पांच लाख रूपये का उपचार सरकार बिना भेदभाव के उपलब्ध करा रही है. इसके लिए आयुष्माान कार्ड बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी के चरण में यहां के 765 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. इन योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले इसके लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं. आज ये मंच अनेक योजनाओं को लेकर आया है और ये जनपद विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संदेश पर अपना योगदान दे पाएगा इसलिए ये मंच लगा है. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में मीरजापुर व भदोही की कारपेट को भी हम लोगों ने स्थान दिया है.

हम बंटे थे इसलिए कटे थे

यूपी के धार्मिक विकास को बताते हुए सीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम को देख रहे होंगे जगमगा रहा है. दिव्य कुंभ भी दिखेग. मिर्जापुर को दोनों ओर से लाभ होगा. सीएम सवाल करते हुए बोले अयोध्या धाम जगमग हुआ है, पांच सदी का इंतजार समाप्त हुआ भव्य मंदिर का निर्माण हुआ. सवाल पूछूंगा आखिर क्यों पांच सौ साल इंतेजार करना पड़ा? कहा कारण एक ही है निवारण एक ही है बंटे थे इसलिए कटे थे. सीएम ने आह्वान किया बंटिए मत ये डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़े होकर काम करेगी.

दिव्य रूप ले चुका है विंध्य धाम

सीएम ने जनता से सवाल किया कि दस वर्ष पहले मिर्जापुर की स्थिति क्या थी, यहां की सड़कों की क्या हालत थी? कहा कि यहां गुण्डा और माफिया राज कितना हावी था. सीएम बोले आपने बदलते हुए भारत को साढ़े सात साल में देखा होगा. आज मां विंध्यवासिनी धाम भव्य रूप ले चुका है. पहले मां विंध्यवासिनी धाम में संकरी गलियां थी इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है और ये दिव्य और भव्य धाम दिखेगा.

मीरजापुर में गरजे सीएम, विकास में विपक्ष डाल रहा बाधा, दी 765 करोड़ की सौगात

सीएम ने कहा अब मिर्जापुरवासी भी यह कह सकते हैं कि हमारे पास मेडिकल कालेज है, लोगों ने कहा यहां विश्वविद्यालय भी बनना चाहिए एक भव्य विश्वविद्यालय यहां पर मिल गया है. हर घर नल की योजना प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है. लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा बीमारियों की रोकथाम होगी. जल जीवन मिशन के इस महत्वपूर्ण अभियान को पूरा करना है. सीएम बोले सोनभद्र में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया है. इस बार एडमिशन होगा अब बेटियों को नर्सिंग के लिए बाहर नहीं जाना होगा बेटी पढ़ेगी तो बढ़ेगी.

Also Read: वाराणसी के डीडीयू अस्पताल में 42 बेड के पीडियाट्रिक यूनिट का शुभारंभ

हमने जाति – खेमें के आधार पर बांटने का प्रयास नहीं किया

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इसके पहले योजनाओं को देने में भेदभाव होता था. पिछले दिनों हमारे डिप्टी सीएम आए थे रोजगार मेला लगा था. हमने जाति खेमें के आधार पर बांटने का प्रयास नहीं किया. सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प कर रहे हैं. कहा कि आज जब बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है. साढ़े सात साल में जो डबल इंजन की सरकार काम कर रही है बिना भेदभाव किसना गरीब को योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सीएम योगी ने मंच से कहा पहले जब हम इस क्षेत्र में आते थे ऐसे बहुत से लोग थे जिन्हे योजनाओं से वंचित कर रखा गया था. हम मकान राशनकार्ड सब देंगे. हम लोगों ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More