वाराणसी के डीडीयू अस्पताल में 42 बेड के पीडियाट्रिक यूनिट का शुभारंभ

0

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पाेतल में स्टांप व पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा ई.सी.आर.पी.सी. -2 फेस 1 योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 42 बेड युक्त पीडियाट्रिक डेडीकेटेड यूनिट भवन का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाडा के इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जीवन है तो बीमारियां भी हैं, इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना जरूरी है. जिससे बीमारियों का शुरुआती दौर में ही पता लग जाए और उनको ठीक किया जा सके. इससे आमजन गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से पहले उसका समाधान कर एक स्वस्थ जीवन जी सकेंगे.

सर्वे कर तलाशें 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं जिसके तहत आमजन को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना शुरू किया गया है. सेवा पखवाड़ा के तहत पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें 70 वर्ष सेअधिक आयु वाले वृद्ध लोगों को वरीयता दी जा रही है और उनके परिवार के लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

उन्होंने वहां उपस्थित भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने वार्डों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध लोगों का सर्वे कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापित की जाएगी और वहां मौजूद चिकित्सकों को आमजन के लिए भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि आपके सेवा भाव से यहां आने वाले हर व्यक्ति को यह लगना चाहिए कि वह मंदिर में आया है और चिकित्सक नहीं भगवान से मिलाऔर उनसे मिलने के बाद उसके सारे तकलीफ दूर हो गए.

Also Read: वाराणसी: कलर रूट पर ही दौड़ेगी ई-रिक्शा, स्टीकर और क्यूआर न लगाने पर पुलिस सख़्त

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ प्रशांत वैभव, डॉ पीके सिंह, डॉ प्रीति सिंह, डॉ केके बरनवाल, डॉ दीपिका चतुर्वेदी, भाजपा पार्षद संजय जायसवाल, अशोक मौर्या, मदन मोहन दुबे, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, विनय सादेजा, रोहित मिश्रा, जितेंद्र कुशवाहा, अभय पांडेय, सारनाथ मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, राजर्षि मंडल अध्यक्ष रत्न मौर्य, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, देवेंद्र पप्पू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More