पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के प्लाज्मा डोनेट करने को अनुपम उदाहरण बताया है।
सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण- सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है।”
श्री @JM_Scindia जी ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे।
सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है। pic.twitter.com/zMX0URm742
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
‘देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व’
वहीं सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडिल पर प्लाज्मा डोनेट करने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, “संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।”
धन्यवाद मुख्यमंत्री जी। करोना के खिलाफ लड़ रहे हमारे योद्धा हर दिन अपने जीवन को संकट में डालकर सेवाभाव के साथ कार्य कर रहे हैं। ऐसे समय में कोरोना महामारी से लड़ने में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए, और यही हमारा लक्ष्य भी होना चाहिए I https://t.co/zyc4ShH2Jz
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 9, 2020
ज्ञात हो कि सिधिया पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद उनका इलाज चला और वे स्वस्थ हो गए। सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया है।
यह भी पढ़ें : राज्य में फिर से लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
यह भी पढ़ें: चेतावनी : भारत में हर दिन दर्ज हो सकते हैं 2.87 लाख कोविड मामले
यह भी पढ़ें: जब महामारी आई तो बड़े-बड़े एक्सपर्ट भारत पर सवाल खड़े कर रहे थे : पीएम मोदी