तारीफ सुनकर गदगद हुए सीएम नीतीश, बीजेपी नेता आरके सिन्हा के छुए पैर
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक खास नजारा देखने को मिला. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का पैर छूकर उनका सम्मान किया. यह कार्यक्रम पटना सिटी के नोजर घाट पर स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित किया गया था, जिसमें आरके सिन्हा ने नेतृत्व किया.
सीएम ने छुए पैर
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर विशेष निर्देश दिए. आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में मंदिर में सुधार संभव हुआ है. इसके बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जगह से उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छू लिया. इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया, और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरके सिन्हा ने मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश की और उन्हें गले लगाने की भी कोशिश की. यह घटना एक बार फिर से राजनीतिक जगत में चर्चाओं का विषय बन गई है. कुछ लोगों ने इसे परंपरा का हिस्सा माना, जबकि कई इसे राजनीतिक रणनीति के तहत देखा.
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने किसी का पैर छूकर सम्मान प्रकट किया है. इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए थे, जो कि संसद में एनडीए नेताओं की बैठक के दौरान हुआ था. उस समय भी उनकी इस कार्रवाई की आलोचना हुई थी.
इस बार भी, नीतीश कुमार के इस कदम को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं. कुछ इसे सम्मान की परंपरा मानते हैं, जबकि अन्य इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर से राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से चर्चाएँ शुरू कर दी हैं.