टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर बिफरी सीएम ममता

बीजेपी पर निशाना साधते हुए लगाया ये आरोप

0

विश्वकप 2023 के मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई है. इसकी तस्वीरें बीसीसीआई अपने एक्स अकाउंट पर साझा कर रखी है. इन तस्वीरों पर
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी बिफर पड़ी हां. उन्होंने इसपर सवाल उठाए है. टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग को उन्होंने राजनीति से जोड़ा. ममता ने कहा कि, ”सबकुछ भगवा रंग में रंगा जा रहा है.”

”मेट्रो स्टेशनों को भी रंगा जा रहा भगवा रंग” 

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मध्य कोलकाता के पोस्ता शहर में जगधात्री पूजा के उद्घाटन के लिए पहुंचीं थीं. वहां उन्होने संबोधन के दौरान इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर सवाल खड़े किए. कहा कि, ‘अब सब कुछ भगवा हो रहा है! हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व विजेता बनेंगे… लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं तो उनकी ड्रेस भी भगवा कर दी गई है…! वे पहले नीला रंग पहनते थे. यहां तक कि मेट्रो स्टेशनों को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है. एक बार मैंने सुना था कि यूपी में मायावती ने अपनी मूर्ति बनवाई है, लेकिन अब यह सामान्य हो गया है …अब हर चीज कानाम नमो के नाम पर ममता ने आगे कहा कि अब हर चीज का नाम नमो के नाम पर रखा जा रहा है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ‘

बिना किसी का नाम लेते हुए ममता ने कहा कि, ‘मुझे उनकी मूर्तियां खड़ी करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो हर चीज को भगवा
रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने एक बार देखा था कि मायावती ने अपनी एक मूर्ति बनवाई थी। उसके बाद, मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना. इस तरह की नौटंकी हमेशा फायदे की ओर नहीं ले जा सकती. सत्ता आती और जाती रहती है.’ बीजेपी पर कटाक्ष करते
हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘यह देश जनता का है, न कि सिर्फ एक पार्टी की जनता का.

ममता के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं ममता के इस बयान पर बीजेपी नेता शिशिर बाजोरिया ने पलटवार किया. कहा कि, ‘हम विश्व कप के लिए टीम इंडिया में उनकी इच्छा का स्वागत करते हैं. जब वह कहती हैं कि टीम इंडिया का भगवाकरण हो गया है क्योंकि वे अभ्यास के दौरान भगवा जर्सी पहनते हैं तो उस तिरंगे के बारे में क्या कहें जहां भगवा सबसे ऊपर है? सूर्य की पहली किरण का रंग कैसा होता है? वह कहती हैं कि टीम इंडिया नीला रंग पहनने के लिए संघर्ष करती है, उन्हें पता होना चाहिए कि कूटनीतिक कारणों से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीले रंग का इस्तेमाल करता है. उन्होंने खुद शहर को नीले और सफेद रंग से रंगा है’.

वहीं भाजपा नेता राहुल सिंहा ने भी इस मुददे पर कहा कि,”कुछ दिनों के बाद वह सवाल कर सकती हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है. हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझते हैं.”

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि अगर भगवा टीम की जर्सी बना देगा तो TMC के लोग क्या गैलरी से नीचे कूद पड़ेंगे, या गंगा में कूद जाएंगे, उन्हें कुछ नहीं करना है . नीदरलैंड के क्रिकेटर भी भगवा पहनते हैं , क्या वो हिंदू राष्ट्र बन गया है ?

also read : शमी के गांव अमरोहा में बनेगा स्टेडियम 

केन्द्र सरकार पर ममता ने लगाए ये आरोप

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को राज्य का धन रोकने का आरोप लगाया. कहा कि, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पहले पन्ने पर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने में तत्पर है, लेकिन उसने राज्य का बकाया धन रोक दिया है. इससे हजारों (मनरेगा) श्रमिक वंचित रह गए हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले, मैंने सीपीआई (एम) से लड़ाई की. अब मुझे दिल्ली में सत्ता में मौजूद पार्टी से लड़ना है.’ आपको
बता दें कि, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आगामी संस्करण के बारे में बात करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि 70,000 से अधिक व्यवसायी देश छोड़ चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More