तमिलनाडु : विधायकों की सैलरी होगी दोगुनी, सीएम पेश करेंगे बिल
एक ओर जहां तमिलनाडु में बस कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लगभग एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ई पलनिसामी विधानसभा में विधायकों के वेतन बढ़ाने संबंधी विधेयक पेश करने वाले हैं। पलनिसामी ने जुलाई 2017 में इस विधेयक के बारे में घोषणा कर दी थी।
55 हजार से बढ़कर 1.05 लाख मिलेगा वेतन
ई पलनिसामी विधानसभा में विधायकों के वेतन को 55 हजार से बढ़ाकर 1.05 लाख करने के लिए विधेयक पेश करेंगे। विधेयक में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि भी 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ करने का प्रावधान है। यही नहीं, विधायकों की मासिक पेंशन भी 20 हजार रुपये तक बढ़ा दी गई है।
Also Read : ‘ओल्ड एज होम’ में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन
ट्रांसपोर्ट यूनियन के कर्मचारी वेतन बढ़ाने की कर रहे हैं मांग
सरकार इस विधेयक को लाने के साथ ही निशाने पर रही है। जिस वक्त इसकी घोषणा सीएम ने की थी, उस वक्त तमिलनाडु के किसान देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, अब यह बिल ऐसे समय में पेश होने जा रहा है, जब राज्य की ट्रांसपोर्ट यूनियन के कर्मचारी अपना वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
(साभार- नवभारत टाइम्स)