सीएम का तंज, भारत विरोधी है कांग्रेस और NC का गठबंधन…
जम्मू- कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला की पार्टी से गठबंधन कर लिया है. दोनों दलों के बीच गठबंधन के बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने कहा कि- NC का घोषणा पत्र भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित दस्तावेज है.
घोषणा पत्र में 370 को बहाल करने की बात…
मीडिया से बात करते हुए असम सीएम ने कहा मैंने जम्मू- कश्मीर के NC पार्टी का घोषणा पत्र देखा, जिसमें साफ़ तौर लिखा है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के पक्षधर है. इसको पार्टी ने अपने एजेंडे में शामिल किया है. वहीं, पार्टी ने कहा है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 व् 35 ए को फिर से बहाल करेंगें.
आरक्षण बंद कर देंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस…
हिमंत ने कहा कि वह पाकिस्तान के पक्षधर है और वह पाकिस्तान के साथ व्यापार करना चाहते हैं. कहा कि जो लोग कश्मीर के लोगों और वहां की पुलिस पर पथराव करते हैं, अब्दुल्ला उन्ही का साथ देने की बात कर रहे हैं और उन्हें फिर से सरकारी सेवा में वापिस लाया जाएगा. इसके बाद जम्मू- कश्मीर में आरक्षण बंद कर दिया जाएगा.
OBC तक पहुंच रही बीजेपी, शिवराज आगे मोदी पीछे…
370 ख़त्म होने के बाद पहला चुनाव….
बता दें कि जम्मू- कश्मीर में धारा 370 ख़त्म होने के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है. यहां तीन चरणों में मतदान होंगें जबकि 4 अक्टूबर को परिणाम आएंगे और 2019 में धारा 370 ख़त्म होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है.