बनारस में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान, 30 जून तक होनी है सारे नालों की सफाई

0

लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी शहर में सफाई अभियान जोरों पर है. शहर के 118 किलो मीटर लंबे 110 नालों की सफाई 30 जून तक कराई जाएगी. बारिश के मौसम से पहले यह करने से जलभराव की समस्या कम हो जाएगी. वहीं बारिश होने पर लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Also Read : हंगामा, बवाल के बीच दूसरे दिन दो नामांकन

तीन विभागों द्वारा किया जाएगा सफाई का काम

इसी तरह शहर की सीवर समस्या को दूर करने के लिये तीन विभागों से टीम को तैयार किया गया है जिसमें जलकल, सामान्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग की समन्वय टीम बनी है, जो सीवर से जुड़ी हर समस्या का निदान करेगी.

शहर भर के नालों की सफाई करायेगा निगम

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मीडिया से बातचीत कर इसपर विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पाइप वाले नालों की सफाई जलकल कराएगा. खुले नालों की सफाई सामान्य विभाग और तीन फीट से छोटे नालों की सफाई स्वास्थ्य विभाग कराएगा. इसमें एक करोड़ की सुपर शकर मशीन का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

84 जलभराव वाले स्थानों में 28 बड़े पंप से निकाला जाएगा पानी

नगर आयुक्त ने बताया कि लो लैंड और जलभराव वाले 84 स्थानों को चिह्नित किया गया है. वहीं 28 बड़े पंप का इंतजाम किया गया है जिससे बारिश में जलभराव हुआ तो पंपों की मदद से पानी निकाला जाएगा. पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जलकल विभाग को हिदायत दी गई है कि सभी क्षेत्रों में पानी का प्रबंध करें. जहां पानी नहीं आ रहा है, वहां वाटर टैंकर भेजा जाए.

लोगों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना

नाले में सफाई अभियान के चलते शहरवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सफाईकर्मियों द्वारा सफाई के बाद नाले का सिल्ट सड़क पर ही छोड़ देने के कारण राहगीरों का दुर्गंध के चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो जा रहा है. वहीं एक दिन पहले संकटमोचन से दुर्गाकुंड मार्ग पर स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि बदबू के कारण सड़क किनारे बैठना दुभर हो गया. हालांकि निगम ने कहा कि सफाईकर्मियों को निर्देश दे दिया गया है कि नाले के सफाई के तुरन्त बाद सिल्ट को भी सड़क पर ना छोड़ा जाए.

गंगा घाटों पर रहेगी प्रोटेक्शन फोर्स

नगर आयुक्त ने कहा कि गंगा घाटों पर प्रोटेक्शन फोर्स तैनात रहेगी, जो हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखेगी. वह घाटों पर सफाई के अलावा अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखेगी वहीं नियम तोड़ने पर जुर्माना भी लगाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More