10वीं के परीक्षा-परिणाम घोषित, सब्जी बेचने वाले का बेटा बना टॉपर
12 लाख से से ज्यादा परीक्षार्थी हुए सफल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं कक्षा (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम (Result) मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं।
इस वर्ष करीब 81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन भी उपस्थित थे।
12 लाख से से ज्यादा परीक्षार्थी हुए सफल
इस वर्ष 80़ 59 प्रतिशत यानी 12 लाख से से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : UP में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्किल मैंपिंग, पहली सूची तैयार
इस साल रोहतास जिले के हिमांशु राज बिहार के टॉपर बने हैं। हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96़ 20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशु के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। हिमांशु हर रोज 14 घंटे पढ़ाई करता था।
इस परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी
इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष 17 से 24 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में करीब 14़ 94 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)