CJI ने पत्रकारों को दिया दिवाली तोहफा, अब नहीं चाहिए होगी LLB की डिग्री

0

CJI Chandrachud: देश के 50वें मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ पत्रकारों को बड़ा तोहफा दे गए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को तोहफा दिया है. तोहफा यह है कि अब सुप्रीम कोर्ट की खबर को कवर करने वाले पत्रकारों को LLB करना अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट की खबर को कवर करने वाले पत्रकारों को मान्यता प्राप्त बनने के लिए कानून की डिग्री की जरूरत क्यों पड़ी ?…

हमने दी पत्रकारों को छूटः CJI

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, CJI ने कहा कि हम दो काम कर रहे हैं पहला यह कि हमने सुप्रीम कोर्ट में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संख्या बढ़ाने के लिए फाइल में हस्ताक्षर किए है. मुझे नहीं पता कि किस कारण यह शर्त थी कि सुप्रीम कोर्ट की खबर कवर करने और मान्यता प्राप्त के लिए LLB की डिग्री अनिवार्य है.

ALSO READ : Diwali 2024: चाइनीज आइटम और महंगी मिट्टी के बीच चौपट हो रहा कुम्हारों का कारोबार

पत्रकारों को मिली अनुमति…

सीजेआई की इस पहले से कानूनी पृष्ठभूमि के बिना भी पत्रकारों को शीर्ष अदालत में मान्यता के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल गई है. उन्होनें कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सुप्रीम कोर्ट परिसर में पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी. 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्री दीवाली समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीजेआई ने यह बात कही.

ALSO READ : सुप्रीम कोर्ट से पत्रकार ममता त्रिपाठी को मिली राहत, यूपी सरकार की कार्रवाई पर लगाई रोक…

रिटायर होने के बाद कुछ दिन करूंगा आराम

बता दें कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर, 2022 को अपना पदभार संभाला था. आगामी 10 नवंबर को वो रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो रिटायर होने के बाद कुछ दिन आराम करेंगे. उन्होनें अपनी जगह अगले सीजेआई के लिए जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव दिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. 11 नवंबर से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More