बनारस में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने निष्काम सेवा का लिया संकल्प

नागरिक सुरक्षा का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

0

नागरिक सुरक्षा विभाग का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ वाराणसी के नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज प्रांगण में आयोजित किया गया. जिला मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एस. राजलिंगम द्वारा विभाग का ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित पदाधिकारी एवं स्वयंसेवको को कर्तव्य निष्ठा, आपदा प्रबंधन में जन सहयोग का संकल्प ग्रहण कराया गया.

जिलाधिकारी ने की स्वयंसेवकों की सराहना

मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट एस. राजलिंगम ने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की निष्काम सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न पर्व, अवसरों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हैं. इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेशों का वाचन किया गया तथा स्वयंसेवकों को पूर्ण मनोबल के साथ कार्य करने के लिए जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट का स्वागत केशव जालान चीफ वार्डन ने किया. उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा नागरिक सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा विभाग का स्थापना दिवस कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों द्वारा जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) की प्रेरणा से विभिन्न तिथियों में सप्ताह व्यापी आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम, फल एवं पुष्टाहार आदि का वितरण स्वयंसेवकों द्वारा चिकित्सालय एवं अनाथालय में किया जाएगा.

Stress Affect: तनाव आपकी सेहत पर डालता है बुरा असर, जानें कंट्रोल करने के टिप्स

ये रहे शामिल-

डिवीजनल वार्डन वी वी सुंदर शास्त्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री केशव जालान, चीफ वार्डन, उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, डिवीजनल वार्डन संजय राय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, निधि देव, कन्हैया लाल, मंगला प्रसाद, वी वी सुंदर शास्त्री, सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार, महेंद्र निगम, अभिषेक जायसवाल, विनय मिश्रा, पवन पांडे, अमूल्य श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, प्रमोद पाल, अभिषेक पाठक, ऋषभ चौरसिया एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More