नागरिकता कानून: विधानसभा के बाहर एसपी नेताओं का शर्टलेस धरना, मऊ में इंटरनेट पर पाबंदी

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शर्ट उतारकर विरोध किया। मऊ में इंटरनेट बंद किया गया है।

मऊ में हिंसा के बाद पुलिस अधिकारियों को बदला गया है। जे रवींद्र गौड़ आजमगढ़ DIG बनाये गये हैं। लंबे अवकाश पर चल रहे हैं DIG आजमगढ़ मनोज तिवारी।
कल मऊ में बवाल के मद्देनजर आज DIG पोस्ट किये गये।

मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद फिलहाल तनावपूर्ण शांति

नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद फिलहाल तनावपूर्ण शांति है। एडीजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि फिलहाल यहां शांति कायम है। शहर के दक्षिण टोला इलाके में पुलिस और पीएसी का मार्च जारी है। इसी जगह सोमवार को हिंसा भड़की थी। उधर, लखनऊ स्थित यूपी विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया। इस दौरान एसपी विधायक ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। प्रयागराज में भी धारा-144 लागू कर दी गई है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध

लखनऊ विधानसभा के बाहर हाथ में पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया। इस दौरान एसपी विधायक नईम उल हसन ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। नईम बिजनौर की नूरपुर सीट से विधायक हैं। उनके साथ बाकी कार्यकर्ताओं ने हाथ भारत के नक्शे की तख्ती और संविधान की कॉपी लेकर बेड़ियां पहने हुए नागरिकता कानून का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने भारत को बेड़ियों में जकड़े हुए दिखाया।

प्रयागराज में भी धारा-144 लागू

नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद फिलहाल तनावपूर्ण शांति है। एडीजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि फिलहाल यहां शांति कायम है। शहर के दक्षिण टोला इलाके में पुलिस और पीएसी का मार्च जारी है। इसी जगह सोमवार को हिंसा भड़की थी। उधर, लखनऊ स्थित यूपी विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया। इस दौरान एसपी विधायक ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। प्रयागराज में भी धारा-144 लागू कर दी गई है।

कपड़े उतारकर प्रदर्शन

लखनऊ विधानसभा के बाहर हाथ में पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया। इस दौरान एसपी विधायक नईम उल हसन ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। नईम बिजनौर की नूरपुर सीट से विधायक हैं। उनके साथ बाकी कार्यकर्ताओं ने हाथ भारत के नक्शे की तख्ती और संविधान की कॉपी लेकर बेड़ियां पहने हुए नागरिकता कानून का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने भारत को बेड़ियों में जकड़े हुए दिखाया।

प्रयागराज में 144 लागू

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग पूर्वांचल तक पहुंच चुकी है। मऊ के बाद प्रयागराज में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने दिल्ली में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यूनियन हाल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस बर्बरता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नागरिकता संशोधन ऐक्ट को वापस लिए जाने की मांग की।

मऊ में इंटरनेट सेवा ठप

उधर, मऊ में शहर के दक्षिण टोला इलाके में पुलिस और पीएसी ने मार्च किया। इस दौरान इक्का-दुक्का दुकानें खुल रही हैं। मऊ में हालात को काबू करने के लिए लखनऊ से एडीजी आशुतोष पांडेय के साथ डीआईजी आजमगढ़ मनोज और एडीजी वाराणसी बृजभूषण लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हालांकि अभी पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं ठप हैं।

मऊ में 19 गिरफ्तार

नागरिकता ऐक्ट के विरोध में सोमवार की शाम से ही उपद्रवियों ने शहर का माहौल बिगाड़ कर रख दिया था। हालात सामान्य होने के साथ पुलिस ने उपद्रवियों का धरपकड़ शुरू कर दिया है। हिंसा के विडियो के आधार पर पुलिस ने 19 को गिरफ्तार करने के साथ आठ और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More