उत्तर कोरिया के तानाशाह क्या पतले हो गए हैं। इस सवाल को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी चल रही है। विशेषज्ञ उनकी पुरानी और ताजा तस्वीरों के आधार पर कह रहे हैं कि किम जोंग उन का वजन कम हुआ है। पिछले दिनों पार्टी की बैठक के दौरान उनकी जो फोटो सामने आई थी उसके आधार पर कहा जा रहा था कि उनकी कलाई पहले से कम मोटी दिखाई दी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि किम का वजन कम हुआ है।
ये भी पढ़ें- मनचलों ने बड़ी बहन को छेड़ा तो छोटी बहन ने ऐसे सीखाया सबक, वीडिया हुआ वायरल
किम को देख लोगों की आंखों से निकले आंसू
खबरों में यहां तक कहा गया था कि उनका वजन कम होना किसी बीमारी की वजह है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक उनका अचानक वजन कम होने से उत्तर कोरिया के लोगों को चिंता होने लगी है। इसमें प्योंगयोंग के एक नागरिक के हवाले से कहा गया है कि ये खबर सभी नागरिकों के लिए दिल तोड़ने वाली है। इस नागरिक का कहना है कि किम को देखकर न सिर्फ उसकी बल्कि जिन्होंने भी उन्हें देखा वो रो पड़े। शुक्रवार को प्रसारित किए गए एक इंटरव्यू के दौरान इस नागरिक ने ये बात कही थी। हालांकि समाचार एजेंसी का कहना है कि वो इस फुटेज की पुष्टि नहीं करता है।
प्योंगयोंग के इस नागरिक ने इस फुटेज को वहां पर लगी सड़क पर लगी एक बड़ी स्क्रीन पर देखा था। ये फुटेज उस वक्त की थी जब वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की बैठक के बाद किम एक कंसर्ट देखने गए थे। इसमें उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी थे। उन्होंने ने इस फुटेज की पुष्टि करने से इनकार भी कर दिया है। हाल ही में सामने आई किम की एक फुटेज ने इस चिंता को बढ़ाने का काम किया है।
सेहत खराब होने की आशंका
उत्तर कोरिया के तानाशाह पर बेहद कम ही पब्लिक कमेंट दिखाई देते हैं। लेकिन विशेषज्ञों द्वारा किम की फोटो का आंकलन और विश्लेष्ण करने के बाद अब लोग भी इस पर कमेंट करने लगे हैं। हालांकि ब्रॉडकास्टर ने किम के कम होते वजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। किम जोंग उन के वजन को लेकर जून की शुरुआत में ही चर्चा शुरू हो गई थी। उस वक्त भी वो लंबे समय के बाद सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए थे। उत्तर कोरिया के एक्सपर्ट ने उस वक्त कहा था कि किम का वजन काफी घट गया है। तभी से उनकी सेहत को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- अभिनव शुक्ला के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ के आरोप पर खुलकर बोलीं सोफिया हयात, कहा…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)