इन चोर बाजारों में आपको नहीं दिखेगा महंगाई का असर
अभी तक आपने देश के बड़े और महंगे बाजारों के बारे में सुना होगा। आज हम आपको देश के पांच ऐसे बड़े बाजारों के बारे में बता रहे हैं, जहां चोरी का सामान मिलता है। यहां चोरी के जूते, फोन, मोबाइल, गैजेट्स, ऑटो पार्ट्स से लेकर कार तक बेची जाती है। यहां अमीर, गरीब दोनों लोग बेबाक होकर बिना अपनी जेबों में झांके शॉपिंग करते हैं। क्योंकि यहां महंगाई का असर नहीं पड़ता। यहां आप बिना अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले खरीदारी कर सकते हैं।
मुंबई चोर बाजार
मुंबई का चोर बाजार दक्षिणी मुंबई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास स्थित है। यह बाजार करीब 150 साल पुराना है। यहां सेकंड हैंड कपड़े, ऑटोमोबिल पार्ट्स और चुराई हुई घड़ियां और ब्रांडेड घड़ियों की नकल, चोरी के विंटेज और एंटीक सजावटी सामान मिलते हैं।
इस मार्केट के लिए कहावत कही जाती है कि यहां आपके घर से चोरी हुआ सामान भी मिल जाएगा। ये पहले ‘शोर बाजार’ के नाम से शुरू हुआ था, क्योंकि यहां दुकानदार तेज आवाज लगाकर सामान बेचते थे, तो यहां काफी शोर रहता था। लेकिन अंग्रेज लोगों के ‘शोर’ को गलत बोलने के कारण इसका नाम ‘चोर’ बाजार पड़ गया।
चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली
अगर आप कभी चांदनी चौक गए हैं, तो आपको पता होगा कि ये जगह अपने आप में एक दुनिया है। दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं, जो यहां की तंग गलियों में ना मिल पाए। यहां हर मोड़ नया बाजार लाता है। लाल किले से बस थोड़ी ही दूर दिल्ली के चोरों का अड्डा चोर बाजार सजता है। ये जगह वैसे तो कपड़ों और हार्डवेयर सामानों के लिए मशहूर है। फैशन से प्यार करने वाले ऐसे लोग जिनको पैसों की कमी है, उनके लिए ये सही जगह है। आप यहां विश्व की ब्रांडेड प्रोडक्ट्स काफी कम कीमत पर पा सकते हैं।
सोती गंज, मेरठ
यूपी के मेरठ में सोती गंज मार्केट काफी प्रसिद्ध है। इस बाजार को चोरी की गाड़ियों और स्पेयर पार्ट्स का गढ़ माना जाता है। यहां सभी गाड़ियों के ऑटो पार्ट्स मिल जाएंगे। यहां चोरी, पुरानी और एक्सीडेंट में खराब हुई गाड़ियां आती है। मेरठ की सोतीगंज मार्केट एशिया की सबसे बड़ी स्क्रैप मार्केट भी है।
अगर आप अपनी प्रेमिका से ज्यादा बाइक और कार से प्यार करते हैं, तो जनाब ये जगह आपके लिए ही है। दिल्ली, नोएडा से चोरी हुए कार के पार्ट्स इसी जगह लाकर बेचे जाते हैं। मारुती 800 से लेकर राल्स रायस तक सबके स्पेयर पार्ट्स यहां मिल सकते हैं।
चिकपेटे, बेंगलुरु
दिल्ली और मुंबई के चोर बाजार के मुकाबले बेंगलुरु कम प्रसिद्ध है। ये बाजार बेंगलुरु में चिकपेटे जगह पर रविवार के दिन लगती है। यहां सेकेंड हैंड गुड्स, ग्रामोफोन, चोरी के गैजेट्स, कैमरा, एंटीक, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और सस्ते जिम इक्विपमेंट मिलते हैं। ये बाजार लोकल मार्केट की ही तरह है।
Also read : TRP को पंहुचाना है ‘सुपर से ऊपर’ तो अपनाएं ये फॉर्मूले
यहां विदेशी कंपनियों के बने सामान भी आसानी से मिल जाते हैं। शुरुआत में ये बाजार सिल्क की साड़ियों के लिए मशहूर था, जो उस जमाने में राजशाही का प्रतीक हुआ करती थीं। चिकपेट प्राचीन वस्तुओं को भी बहुत सस्ते में बेचे जाने के लिए प्रसिद्ध है। आप यहां जी भर कर मोल-भाव कर सकते हैं।
पुदुपेट मार्केट, चेन्नई
सेंट्रल चेन्नई में स्थित ‘ऑटो नगर’ में पुरानी और चोरी की कारों को मॉडिफाई करते हैं। यहां हजारों की संख्या में दुकानें हैं। ये दुकानें गाड़ियों के ऑरिजनल पार्ट्स और कार को बदलने के लिए प्रसिद्ध है। यहां गाड़ियों के तमाम स्पेयर पार्ट्स से लेकर कार मॉडिफाई का सामान और सर्विस मिलती है।
ये चोर बाजार गाड़ियों को बदलने का सबसे सस्ता जरिया है। ये बिलकुल बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए जाने वाले विलेन के उस बाजार की तरह होता है, जहां चोरी की गाड़ियों का बिजनेस और स्मग्लिंग होती है। ये मार्केट सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)