चित्रकूट में आकाशीय बिजली का कहर, मौसेरे भाइयों की मौत

चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है। यहां दो नाबालिग मौसेरे भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गयी। इस कारण दोनों मौसेरे भाइयों की मौत हो गयी।

मऊ के पुलिस उपाधीक्षक इश्तियाक अहमद ने बुधवार को बताया कि खंडेहा गांव में मंगलवार की शाम दो मौसेरे भाई उदयराज (13) और पुष्पेंद्र (12) जंगल में भैंस चराने गए थे।

वहां बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आकर दोनों बुरी तरह झुलस गए।

दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए-

पुलिस उपाधीक्षक इश्तियाक अहमद ने बताया कि बेहोशी की हालत में परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मऊ ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर घटना की सूचना उपजिलाधिकारी को दे दी गयी है ताकि पीड़ित परिवारों को सरकारी आर्थिक सहायता दिए जाने के संबंध में कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर : 16 मौतें, सभी डीएम को एलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: यूपी में प्राकृतिक आपदाओं का कहर, सीएम योगी ने किया राहत राशि देने का ऐलान

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)