चित्रा ने पूछा, नोएडा में 18+ वालों को वैक्सीन कब लगेगी?
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार 1 मई (शनिवार) से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर रही है। जिसके बाद यूपी में रहने वाले ज्यादातर युवाओं ने कोविन वेबसाइट पर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया।
प्रदेश की राजधानी समेत सात जिलों में 18+ लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू भी हो चुका है। लेकिन राज्य के कई बड़े शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद समेत कई अन्य शहरों में टीकाकरण अभी शुरू नहीं हो पाया है।
आजतक न्यूज चैनल में काम करने वाली वरिष्ठ पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने ट्वीट कर प्रशासन से यह पूछा है कि नोएडा में 18+ वाले लोगों को वैक्सीन कब से लगेगी। अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है कि छह दिन हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन के, कहीं से कोई जानकारी नहीं दे रहा।
नोएडा में 18+ वालों को वैक्सीन कब लगेगी?
6 दिन हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन के, कहीं से कोई जानकारी नहीं दे रहा. @noidapolice @CeoNoida @dmgbnagar
— Chitra Tripathi (@chitraaum) May 5, 2021
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी चाहते हैं कि कोरोना का टीका उन्हें लग जाए। लेकिन सरकारी कोशिशों के बावजूद अभी भी करोड़ों 18+ वाले लोग रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण की राह देख रहा है।
NBA की तरफ़ से मैं योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूँ , उन्होंने मीडियाकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने का फ़ैसला लिया. सबसे अच्छी बात ये है कि वैक्सीन मीडिया के कार्यालयों में ही दी जा सकेगी @myogiadityanath @CMOfficeUP
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 4, 2021
यूपी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश भर में मीडियाकर्मियों को प्राथमिकता देकर कोरोना टीकाकरण कराया जाएगा। जिसके बाद NBA (न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष व इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट कर यूपी सरकार को मीडियाकर्मियों को प्राथमिकता से टीकाकरण कराए जाने पर धन्यवाद दिया था। लेकिन अब युवा व पत्रकार शासन – प्रशासन से पूछने लगे हैं कि सरकार बताओ, कब लगेगा वैक्सीन ?
यह भी पढ़ें : क्या संपूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ा यूपी, जारी होगा ई-पास
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : 6 साल से जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने जीता पंचायत चुनाव, हत्या समेत 12 केस हैं दर्ज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)