चिराग पासवान परिवार संग पहुंचे अयोध्या, किये रामलला का दर्शन

0

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान शुक्रवार को अपने परिवार के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे और सबने रामलला का दर्शन किया. इस दौरान चिराग ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. रामलला के दर्शन के बाद चिराग हनुमानगढ़ी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चार जून को जब परिणाम आएंगे तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Also Read : वाराणसी के इन बूथों पर मतदान करेंगे विशिष्टजन

विपक्ष ने नहीं दिया सनातन को सम्मान

पीएम मोदी के कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाने पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. ऐसे में चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष कभी समझ नहीं पाएगा. क्योंकि उसने सनातन को कभी सम्मान नहीं दिया. 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्यान लगाने जा चुके हैं. उसी प्रकार 2024 में भी वह पहुंचे हैं.चिराग ने यहां तक कह दिया कि मैं उन्हीं का हनुमान हूं. प्रधानमंत्री एक तरफ कन्याकुमारी पहुंचे और दूसरी तरफ मैं अयोध्या पहुंचा हूं. कहाकि बहुमत मिलने के बाद भारत माता की जय का नारा सिर्फ कहने के लिए नहीं, उसे उन्होंने हकीकत में उतारा है. दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है जहां भारत का डंका न बजता हो. भारत का गौरव बढ़ाने के काम पीएम मोदी ने किया है. चिराग ने कहा कि एक समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. आज देश सोने का शेर है जो दुनिया में दहाड़ रहा है. पीएम मोदी के साथ ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा रहेगा.

एक्स पर पोस्ट कर की मंगल कामना

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चिराग पासवान ने लिखा कि आज अयोध्या की पावन नगरी में सपरिवार प्रभु श्रीराम के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर समस्त देशवासियों के कल्याण हेतु मंगल कामना की. चिराग पासवान ने पीएम मोदी के लिए अपील करते हुए लिखा है कि आज मैं काशी विश्वनाथ की पावन नगरी के समस्त मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी एवं विश्व पटल पर देश का नाम रौशन करने वाले पीएम मोदी जी को आगामी 1 जून को अपना वोट देकर ऐतिहासिक जीत में अपना बहुमूल्य योगदान दें. प्रधानमंत्री को दिया गया एक-एक वोट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा. प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आप सबका अधिक से अधिक मतदान करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More